महाकालेश्वर मंदिर पंचधार में पहला वार्षिक महोत्सव, हजारों श्रद्धालुओं ने सुना अमृतमय प्रवचन..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // सरिया तहसील के ग्राम पंचधार के महाकालेश्वर महादेव मंदिर में पिछले एक साल से हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को होने वाला सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम अब गांव की पहचान बन चुका है। इसी श्रृंखला में 4 दिसंबर को महाकालेश्वर सत्संग संचालन समिति ने पहला वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया। आयोजन में आसपास के गांवों और दूर-दराज इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

महोत्सव का मुख्य आकर्षण था उड़ीसा के लाऊमुंडा रेंगाली, जिला बरगढ़ के विख्यात प्रवचनकर्ता मानसभंजन ब्रह्मचारी का आध्यात्मिक प्रवचन। उनके सरल और ज्ञान से भरे शब्दों ने पूरी सभा को भक्तिमय माहौल में डूबा दिया। कथा के दौरान उपस्थित भक्त बार-बार तालियों से अपनी श्रद्धा और उत्साह प्रकट करते नजर आए।

कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन भी अनुशासनपूर्ण रहा। मंच संचालन राधेश्याम बारीक ने संभाला। आयोजन समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद सिदाय, उपाध्यक्ष विराट पातरे, सचिव निर्मल प्रधान, सह सचिव नरेश पटेल, कोषाध्यक्ष हेमानंद प्रधान, गदाधर महाराज, हेमानंद मिश्रा और संतोष पाणीग्राही ने मिलकर पूरे आयोजन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। मंदिर पुजारी रायदास बैरागी भी पूरे समय व्यवस्था में सक्रिय रहे।

पहले वार्षिक महोत्सव की सफलता ने ग्रामीणों में नई ऊर्जा भर दी है। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह आयोजन गांव के सामाजिक और आध्यात्मिक वातावरण को मजबूत करता है और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप मिलेगा।

Scroll to Top