शेयर करें...
रायगढ़// टुर्कुमुडा स्थित शराब भट्ठी के पास सोमवार रात ऑटो चालक और उसके साथी से हुई मारपीट की घटना में जूटमिल पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के केस में जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़कर पुलिस ने मामले की गंभीरता को साफ कर दिया।
मामला सोमवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट का है। प्रार्थी रफी आलम, उम्र 22 वर्ष, निवासी कायाघाट, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी राजू साहू के साथ सवारी छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान राजू गुटखा लेने दुकान में गया, जहां एक युवक उससे बिना वजह बहस और गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर रफी भी दुकान के पास पहुंचा तो आकाश राय राजू के साथ हाथापाई कर रहा था।
इसी समय आकाश के साथी निकुंज खड़िया ने धारदार हथियार से रफी और राजू दोनों की पीठ पर वार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही जूटमिल पुलिस ने अपराध क्रमांक 428/2025 दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रात में ही दबिश देकर निकुंज खड़िया और आकाश राय को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने निकुंज से घटना में इस्तेमाल बटनदार चाकू और आकाश राय से स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG-13-BB-8698 भी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी
- निकुंज खड़िया, 19 वर्ष, निवासी छातामुडा बस्ती अघरियापारा
- आकाश राय, 22 वर्ष, निवासी छातामुडा बस्ती रोड, वार्ड 41
दोनो को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


