शेयर करें...
मुंगेली//सरगांव – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी पर लगाम लगाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज़” के अंतर्गत लगातार मुकम्मल कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है मोटरसायकल से ले जा रहा था गांजा, मोहभठ्ठा–पेण्ड्री मोड़ में दबोचा दिनांक 02.12.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसायकल होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (क्रमांक CG 28 Q 5965, काला रंग) से नांदघाट से सरगांव–पथरिया की ओर गांजा परिवहन करने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर मोहभठ्ठा पेण्ड्री मोड़ पर उक्त वाहन को रोका वाहन चालक रामकृपाल बंसल उर्फ दिनेश उर्फ पाड़े (उम्र 21 वर्ष), निवासी शांतिनगर पथरिया की तलाशी लेने पर गवाहों के समक्ष 4 पैकेट में कुल 3 किलो 972 ग्राम, मूल्य लगभग 40,000 रुपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल मूल्य 25,000 रुपये भी जब्त कर कुल 65,000 रुपये का माल कब्जे में लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा 03.12.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
जिले में नशा मुक्ति व जागरूकता हेतु “पहल” अभियान प्रभावी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में नशे के दुष्प्रभावों को रोकने एवं युवाओं को सुरक्षा–जागरूकता प्रदान करने के लिए “पहल” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत अब तक 300 कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 65,000 छात्र–छात्राओं एवं नागरिकों को नशा मुक्ति, साइबर फ्रॉड, डिजिटल सुरक्षा और सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।
इस कारवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली,
उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव,
प्रआर. यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, रवि जांगड़े, नोखे लाल कुर्रे,
आरक्षक राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, रवि मिंज, गिरीराज परिहार,
रामकिशोर कश्यप, रिपीन बनर्जी, भेलेश्वर जायसवाल, रामू निषाद
की सराहनीय भूमिका रही।


