शेयर करें...
रायगढ़// तेज रफ्तार दो कार के आमने सामने भिड़ंत होने पर एक युवक जख्मी हो गया। संजीवनी 108 वाहन की मदद से घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौकेे पर पहुंच कर दोनों वाहनों को किनारे करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के छातामुड़ा बाई पास चौक पर सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात तकरीबन दो बजे तेज रफ्तार आ रही दो कार आमने सामने भिड़ गई। आमने-सामने टकराने से दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार का नंबर CG13AY5074 बताया जा रहा है, जिसका चालक चोटिल हो गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुये हादसे को देखकर आस पास के लोग वहां पहुंचे तथा एम्बुलेंस व जूटमिल पुलिस को घटना की सूचना दी। संजीवनी 108 वाहन की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।



