बड़ी खबर : जवानों के बीच गोलीबारी, हेड कांस्टेबल की मौत, आरोपी जवान को घेरकर पकड़ा गया..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ में तड़के एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल ड्यूटी के दौरान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक को गोली मार दी। घटना सुबह करीब 4 बजे RPF पोस्ट के अंदर हुई।

Join WhatsApp Group Click Here

सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक के एस लादेर ने अपने साथी प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही पी.के. मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद साथी स्टाफ ने आरोपी आरक्षक के एस लादेर को काबू में कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली चलाने की वजह क्या थी।

घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वरिष्ठ RPF अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की पहचान की पुष्टि कर दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Scroll to Top