पत्रकारों की आवाज़ बुलंद : कलेक्टर ने किया अ. भा. पत्रकार सुरक्षा समिति के कैलेंडर का विमोचन..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ की पत्रकारिता धरती जोश, उत्साह और गर्व से गूंज उठी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के कैलेंडर का धमाकेदार विमोचन जिला कलेक्टर संजय कन्नौजे के करकमलों से हुआ। इसी के साथ एएसपी निमिषा पांडे ने भी कैलेंडर का अनावरण कर पत्रकार सुरक्षा के संकल्प को और मजबूत किया। कार्यक्रम ऐसा मानो पत्रकारों की एकता और शक्ति का महा-उत्सव हो, हर चेहरा आत्मविश्वास और आजादी के उजाले से दमकता नज़र आया।

Join WhatsApp Group Click Here

यह कैलेंडर सिर्फ तारीख़ें नहीं दिखाता, पत्रकारों की हिम्मत, संघर्ष और मिशन को नई धार देता है। इसी कैलेंडर के माध्यम से 11 जनवरी को होने वाला प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला और रात्रिकालीन कवि सम्मेलन प्रदेश में पत्रकार संगठन की ताकत का खुला ऐलान करेगा। कार्यक्रम के दौरान माहौल तालियों, नारे और गर्व की भावना से लगातार गर्माया हुआ रहा।

जिलाध्यक्ष नरेश चौहान की आवाज़ में वो गूँज थी जो न्याय के गलियारों में भी अपना असर छोड़ जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की सांस हैं और उनकी सुरक्षा किसी की मेहरबानी नहीं, उनका अधिकार है। यह कैलेंडर पत्रकार सम्मान और स्वाभिमान का ध्वज है, जो हर पत्रकार के हाथ में मजबूती से रहेगा।

कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवराज दीपक ने मंच पर आते ही पूरे माहौल में आग भर दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार की कलम तलवार से भी धारदार होती है। वह अन्याय के सीने पर चमकती है और सच की राह रोशन करती है। उन्होंने दहाड़ते हुए कहा कि पत्रकार हितों से खिलवाड़ अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। 11 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम पत्रकारिता की नई क्रांति का आरंभ होगा, और इस क्रांति की गूंज प्रदेश ही नहीं, देशभर में सुनी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया ने जोशीले अंदाज में पत्रकारों की भूमिका को सलाम करते हुए कहा कि समाज की दिशा तय करने वाले असली मार्गदर्शक पत्रकार ही होते हैं। जब पत्रकार निर्भीक हो, निडर हो और सुरक्षित हो, तभी समाज सत्य के रास्ते पर आगे बढ़ता है। उन्होंने इस आयोजन को शानदार पहल बताते हुए समिति के प्रयासों की जमकर सराहना की। जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम पटेल ने हवा में उर्जाओं को और तेज़ करते हुए कहा कि पत्रकारों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और जब यह ताकत गर्जना करती है तो हर कुचक्र और हर दमनकारी सोच की दीवारें ढह जाती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कैलेंडर विमोचन हमारी एकता, साहस और हिम्मत का प्रतीक है। आने वाला कार्यक्रम इतिहास लिखेगा, और लेखक होंगे इस जिले के पत्रकार।

पूरे कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति एक संदेश देती रही कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ की पत्रकारिता न कभी रुकी है, न रुकेगी, न झुकी है और न झुकेगी। उत्साह का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर किसी की आंखों में भविष्य के सुनहरे संघर्षों का उजाला झिलमिला उठा। कहा जा सकता है कि यह विमोचन समारोह सिर्फ कार्यक्रम नहीं था, यह पत्रकारों के जज़्बे, साहस और सम्मान की ऐतिहासिक घोषणा थी। आज कलम और कैमरा दोनों ने सत्ता को यह याद दिला दिया कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और रीढ़ कभी झुकती नहीं।

इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष नरेश चौहान , श्याम पटेल, देवराज दीपक, चंद्रकांत साहू, स्वर्ण भोई, पिंग्धवज खांडेकर, मिथुन यादव, समीप अनंत, गुलशन लहरे, युवराज निराला, सुधीर चौहान, उमेश कुर्रे , हीरासेन खरे, ललित यादव, जगनथिया साहू, चित्रसेन धृतलहरे, जगत साहू, टीकाराम सहिस, अजय साहू, हेमंत पटेल, रजनी जोल्हे, सक्रजीत सहिस, सुकदेव दुआन, जितेंद्र भारद्वाज, शभू पटेल, तुलसीदास महंत, डोरीलाल चंद्रा, अनिल निषाद, देवचरण साहू, भूपेंद्र साहू, सतीश जोल्हे सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Scroll to Top