शेयर करें...
सरगांव //गुरु प्रकाश पर्व के प्रदेश स्तरीय सतनाम संदेश शोभा यात्रा की तैयारियों पर चर्चा
चंदलीधाम में सतनामी समाज की एक आवश्यक सामाजिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 1 दिसंबर 2025 को मुंगेली में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सतनाम संदेश शोभा यात्रा की तैयारी एवं आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु विचार–विमर्श करना था बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित
बिट्टू बारमते युवा प्रकोष्ठ बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष
प्रमोद टंडन जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना मुंगेली
विजय बंजारे, जे.डी. बादल,
निलेश बंजारे, के.डी. बंदे राजमहंत,उज्जैन बंदे ब्लॉक अध्यक्ष, बैसाखू महिलाएंगे,
साथ ही समाज के वरिष्ठजन
हेमंत लाला मिरी , दिना सतनामी, भूखन सतनामी, ओमप्रकाश सतनामी सहित सभी आदरणीय राजमहंत, जिलामहंत, ब्लॉक महंत, सेक्टर महंत, भण्डारी, छड़ीदार, सतनाम सेना, युवा प्रकोष्ठ, अखाड़ा दल, तथा क्षेत्र के सरपंच, पंच, प्रमुख सियान, पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सतनाम संदेश शोभा यात्रा को भव्य एवं सफल बनाने में समाज की एकजुटता और सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी


