बोईरडीह में आज से होगा ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत, अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला विकासखंड के ग्राम बोईरडीह में आज से ग्रामीण स्तरीय कबड्डी मैच के आयोजन किया न रहा है। मैच का आयोजन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य (अभिलाषा कैलाश नायक), जनपद पंचायत सदस्य (गणेशी चमरा चौहान) शामिल होंगे एवं मीडिया प्रभारी का जिम्मा पत्रकार सुधीर चौहान को दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001/- एवं शिल्ड विनीता प्रमोद नायक (सरपंच) द्वारा, 7001/- पंचगण- अहिल्या, राधिका, सुनिता, अशोक, खेमराज, नलिनी, गिरिजा द्वारा, 5001/- अनिल साहू (उपसरपंच) द्वारा, 3001/- मोतीचंद चौहान (पूर्व सरपंच) द्वारा दिया जाएगा। बेस्ट डिफेंडर- 501 एवं शिल्ड चमारसिंह चौहान द्वारा व बेस्ट रेडर- 501 एवं शिल्ड उद्धव चौहान द्वारा और बेस्ट आलराउंडर- 501 एवं शिल्ड हेमा यादव द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 300/- रुपया रखा गया है।

बता दें कि बोईरडीह बरमकेला से पूर्व की ओर 3 कि. मी. की दूरी पर है स्थित। इसके अलावा बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। क्षेत्र के समस्त कबड्डी प्रेमी, बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावें। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- विवेक यादव 6264677067, करन चौहान 9301518327, संजु निषाद 9201787952..

नियम व शर्ते

  • सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
  • चोट लगने पर खिलाड़ी स्वंय जिम्मेदार होंगे।
  • अधिक विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।
  • सभी खिलाड़ी 1 ही गांव से होना अनिवार्य है।
  • सभी मैच मैट में खेला जाना है।
Scroll to Top