कलेक्टर एसपी ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण, अवैध धान परिवहन को रोककर जब्ती करने मिला निर्देश..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने शनिवार को जिले की सीमा और ओडिशा के बॉर्डर पर स्थित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट कंचनपुर और अमलीपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने दोनों स्थानों में उपस्थित जांच दल के अधिकारी कर्मचारियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा लिया। साथ ही उनके रजिस्टर को चेक किया गया। कलेक्टर ने वहां विद्युत व्यवस्था, रात्रि में अलाव जलाने और शीत से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, स्वेटर आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य निर्वाचन जैसा है, इसमें पूरी जवाबदारी से कार्य करना है। दोनों राज्यों के राहगीरों को सुविधा देना है, लेकिन जो कोचिया या अन्य व्यापारी, अवैध धान परिवहन कर रहे हैं उनको नहीं छोड़ना है, उन पर कड़ी निगाह रखें।

कलेक्टर ने सभी जांच दल को पुख्ता चाक चौबंद के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम वर्षा बंसल, तहसीलदार सरिया कोमल साहू, तहसीलदार बरमकेला मोहन साहू, पुष्पेन्द्र राज, खाद्य विभाग से विद्यानंद पटेल, पुलिस, वन, राजस्व विभाग सहित मंडी के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top