विकास कार्यों से बदल रहा मुंगेली का स्वरूप: डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर पालिका मुंगेली को दी 29.90 करोड़ रूपए की सौगात..

शेयर करें...

मुंगेली// उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आज जिले में नगरपालिका परिषद मुंगेली अंतर्गत 29 करोड़ 90 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने आगर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों के कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के कुल 1755.12 लाख रूपए के 91 कार्यों का लोकार्पण और 1241.79 लाख रूपए के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं वंदेमातरम गीत के साथ की गई। उप मुख्यमंत्री साव एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले का गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही ब्राह्मण, क्षत्रिय एवं देवांगन, साहू व यादव समाज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री एवं विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक विक्रम मोहले, अनिल सोनी, शैलेष पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री साव ने अधोसंरचना मद अंतर्गत परशुराम चौक का सौंदर्यीकरण एवं मूर्ति स्थापना, वार्ड 11 व 20 में सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड 13 में प्रसाधन सहित बस प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया। साथ ही अधोसंरचना व 15वें वित्त मद से 76 सीसी सड़क, आरसीसी नाली, बाउंड्रीवाल निर्माण, विद्युतीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इसी तरह उन्होंने बालानी चौक में माता परमेश्वरी चौक सौंदर्यीकरण, अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्य, मां परमेश्वरी चौक एवं देवांगन मुक्तिधाम में हाईमास्ट लाइट स्थापना, भक्त माता कर्मा चौक निर्माण एवं मूर्ति स्थापना, साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण, निरंजन प्रसाद केशरवानी बालवाटिका जीर्णोद्धार, आगर खेल परिसर का जीर्णोद्धार, पड़ाव चौक मंे महाराणा प्रताप की कांस्य प्रतिमा स्थापना के साथ ही विप्र समाज के सामुदायिक भवन के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि मुंगेली के विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होगी, यहां के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए सड़क, नाली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका को पिछले 20 माह में अलग-अलग योजना के तहत 92 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी जा चुकी है और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने आमजनों से भी शहर के विकास में सहयोग की अपील की।

विधायक मोहले ने 29 करोड़ 90 लाख रूपए से अधिक के कार्यों की सौगात के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने आमजनों से मतदाता गहन पुनरीक्षण में सहयोग करने तथा सभी मतदाताओं से सूची में अपना नाम जुड़वाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि धान की खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है। सभी पंजीकृत किसान अपने खरीदी केन्द्रों में धान विक्रय कर सकते हैं। मुंगेली जिला हर क्षेत्र हर कार्य में अग्रणी रहे, ऐसी आशा करते हुए उन्होंने धन्यवाद दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने विकास कार्यों की सौगात के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में सहभागिता की अपील की।

कलेक्टर ने कहा कि मुंगेली नगरपालिका विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। उपमुख्यमंत्री द्वारा 29 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात नगर पालिका मुंगेली के एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी केन्द्रों में धान खरीदी शुरू हो गई है, किसान ज्यादा से ज्यादा टोकन कटवाकर आसानी से धान का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने आमजनों से मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं अद्यतन करवाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन में कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उपमुख्यमंत्री साव को सम्मानित किया।

हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण

आगर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामाग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया, इनमें 02 हितग्राहियों को मछली पालन विभाग अंतर्गत महाजाल एवं आईस बॉक्स, उद्यानिकी विभाग अंतर्गत 03 हितग्राहियों को ग्राफ्टेड बैगन के लिए सहायता राशि, 03 हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग अंतर्गत श्रवण यंत्र, शिक्षा विभाग अंतर्गत 08 को श्रवण यंत्र व मैग्नीफायर ग्लास, एमआरकीट, नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत 05 को भवन अनुज्ञा, विद्युत विभाग अंतर्गत 05 को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनांतर्गत प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 05 को आयुष्मान व वय वंदना कार्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 05 को लखपति दीदी प्रमाण पत्र और 05 को 60-60 हजार रूपए का सीआईएफ डेमो चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरीसिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top