युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर बाप-बेटी की ले ली जान, महिला घायल, वारदात के बाद मचा हड़कंप..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ में एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर बाप-बेटी की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं इस वारदात में घर में मौजूद पत्नी घायल हो गयी। बताया जा रहा है कि हत्या की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात खरसिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि खैरपाली निवासी 70 वर्षीय रत्थूराम पटेल के घर उनके पड़ोसी 25 वर्षीय भीखम पटेल ने घुसकर पत्थर से हमला किया। इस हमले में आरोपी ने रत्थूराम और उसकी 45 वर्षीय बेटी खीरबाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जबकि घर में मौजूद मृतक की पत्नी फोटोबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। पूछताछ में रत्थूराम के बेटे रमेश पटेल ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था।

कुछ दिनों से अपने नाना के घर खैरपाली गांव में रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में रमेश पटेल ने बताया कि भीखम झगड़ालू प्रवृत्ति का है। वह अक्सर गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा करता रहता था। इस झगड़ा और विवाद में मंगलवार की शाम अचानक आरोपी ने घर में घुसकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या की इस वारदात में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भीखम पटेल को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Scroll to Top