“नशे में पाए गए प्रधानपाठक जनकराम ध्रुव निलंबित — बीईओ के औचक निरीक्षण में उजागर हुई लापरवाही”

शेयर करें...

सरगांव — सरकारी विद्यालय में बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग में हड़कंप

Join WhatsApp Group Click Here

शासकीय प्राथमिक शाला हथकेरा (संकुल – मर्राकोना) में एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने शिक्षा जगत के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त कर दिया। विद्यालय के प्रधानपाठक जनकराम ध्रुव को उनके कार्यस्थल पर शराब के नशे की हालत में पाया गया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पथरिया, प्रतिभा मंडलोई, औचक निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक का लड़खड़ाता चाल-ढाल, संदिग्ध व्यवहार और जवाब देने का तरीका देखकर उन्हें तुरंत संदेह हुआ। बातचीत के दौरान स्थिति स्पष्ट हो गई कि प्रधानपाठक नशे में धुत हैं।

बीईओ मंडलोई तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक को साथ लेकर सरगांव थाना पहुँचीं, जहाँ उनका डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद इसकी सूचना तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) मुंगेली को भेजी गई।

मामले को गंभीर अनुशासनहीनता, उल्लंघन मानते हुए डीईओ मुंगेली ने तत्काल प्रभाव से प्रधानपाठक जनकराम ध्रुव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

बीईओ प्रतिभा मंडलोई ने कहा—
“विद्यालय बच्चों के भविष्य की नींव है। इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनाए रखने के लिए कठोर कदम जरूरी हैं।”

घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों और पालकों में भारी नाराज़गी है। उनका कहना है कि विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सर्वोपरि है तथा ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।

Scroll to Top