शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सारंगढ़ जिले के सरिया इलाके में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक हाइवा जब्त किया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे सरिया तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू ने कंचनपुर बैरियर के पास वाहन को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन में भरी रेत के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

हाइवा क्रमांक CG-13-D-2151 को चालक समसाद चला रहा था। वह नौघट्टा (सरिया) से रेत लेकर भुकता, ओड़िसा की ओर जा रहा था। पूछताछ में चालक ने वाहन मालिक का पता ओड़िसा का बताया।
दस्तावेज न मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव के सुपुर्द कर दिया। पूरे मामले में प्रकरण तैयार कर SDM के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय माइनिंग शाखा को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इसके बाद माइनिंग विभाग द्वारा नियम अनुसार जुर्माना और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि रेत परिवहन पर निगरानी जारी रहेगी और बिना अनुमति वाले वाहनों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।



You must be logged in to post a comment.