छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी, 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड फिलहाल जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तीन दिनों में रात के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है।

Join WhatsApp Group Click Here

उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे सुबह और देर शाम की ठंड और ज्यादा महसूस होगी।

13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में 17 से 18 नवंबर तक शीत लहर की संभावना जताई गई है। बुजुर्गों, बच्चों और हृदय तथा अस्थमा रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

तापमान का हाल

सबसे कम: 6.5°C – अंबिकापुर
सबसे अधिक: 29.8°C – दुर्ग
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 28°C और न्यूनतम तापमान लगभग 13°C रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत से लगातार आ रही ठंडी हवाओं और रात में तेज रेडिएशन लॉस के कारण मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर रहा है। बादल न होने और हवा की दिशा स्थिर रहने से रात और सुबह के समय ठंड और बढ़ रही है।

Scroll to Top