शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ में गुम और चोरी हुए मोबाइलों की तलाश में साइबर सेल ने एक बार फिर शानदार काम किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में 54 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। ये सभी फोन पिछले दो महीने में अलग-अलग जगहों से ट्रैक कर बरामद किए गए थे। इनमें रेडमी, रियलमी और सैमसंग जैसे ब्रांड शामिल हैं। फोन की कुल कीमत करीब 9 लाख 72 हजार रुपये है।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि लोग अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत CEIR पोर्टल पर दर्ज करते हैं। जैसे ही वह मोबाइल कहीं चालू होता है, सिस्टम अलर्ट भेजता है। उसी सूचना पर साइबर सेल और थाने की टीम मिलकर फोन को ढूंढ निकालती है। कई बार मोबाइल दूसरे जिलों और राज्यों में भी पहुंच जाते हैं। इस बार रिकवरी ओड़िशा, झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से भी की गई।
उन्होंने कहा कि मोबाइल सिर्फ बातचीत का साधन नहीं है। इसमें दस्तावेज, फोटो और निजी जानकारी होती है, जो गलत हाथों में पड़ने पर परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अगर किसी को गुम मोबाइल मिले तो उसका उपयोग न करें और नजदीकी थाने या साइबर सेल को सौंप दें। गलत इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि एसपी कार्यकाल में अब तक 400 से ज्यादा गुम मोबाइल वापस करवाए जा चुके हैं। कुल मिलाकर साइबर सेल अब तक 2000 से अधिक मोबाइल रिकवर कर चुकी है। लगातार निगरानी, तकनीकी ट्रैकिंग और फील्ड टीम की मेहनत की वजह से ये सफलता मिली है।
मोबाइल रिकवर करने में साइबर सेल की टीम के राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेनू मंडावी, धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान, महेश पंडा, प्रताप बेहरा, सुरेश सिदार, नवीन शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता और महिला आरक्षक मेनका चौहान का अहम योगदान रहा।


