शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बिलाईगढ़ के आदिवासी बाहुल्य गांव बोड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, अतिथि एवं कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया और पीएम मोदी के जनजातीय दिवस का लाइव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम स्थल को रंगोली से सजाया गया था। मुख्य अतिथि का स्वागत जनजातीय समाज के लोगों ने पारंपरिक गीत और नृत्य के साथ किया, जिसमें अन्य बालिकाओं ने भी नृत्य में शामिल हुई। बोड़ा में जनजातीय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान दोपहर सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था आदिवासी विकास विभाग द्वारा की गई थी। इसमें जिले एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग, आसपास गांवों के ग्रामीण, पत्रकारगण प्रशांत प्रधान, राजू निराला, बसंत सोनी, राजकुमार जांगड़े आदि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने कहा कि हमारे देश के आदिवासियों के इतिहास को छुपाया गया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने उजागर किया है। अंग्रेज व्यापारी बनकर आये थे, उनकी निगाह देश के जल, जंगल जमीन पर थी और जल, जंगल जमीन छीनने की कोशिश में अंग्रेजों का पहली लड़ाई आदिवासियों के साथ हुआ था। छत्तीसगढ़ में सभी रियासत आदिवासियों की थी। आज से 150 साल पहले झारखण्ड क्षेत्र में बिरसा मुंडा ने जन्म लिया, उन्होंने अपनी शिक्षा के दौरान ईसाई धर्म से संचालित स्कूल के मिशनरी शिक्षा और संस्कृति को त्यागकर जनजाति परम्परा, बैगा पुजारी से मुलाक़ात किया तो मिशनरी के द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन का पता चला। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लड़ा, जिसके कारण उन्हें रांची के जेल में उन्हें रखा गया और जहर देने के कारण उनकी मृत्यु हुई।
1875 में ही जन्म लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिरसा मुंडा के नक्शे कदम पर चलकर हमारे देश भारत के 565 रियासतों का विलय कराया था, जिसमें राजा चक्रधर सिंह ने 8 अगस्त 1947 को रायगढ़ रियासत को विलय किया था। इसी प्रकार हैदराबाद, भोपाल, जूनागढ़, कश्मीर में सैन्य बल, जनमत आदि के माध्यम से देश में विलय कराया, आज विलय नहीं होता तो नासूर पाकिस्तान को देश के रियासत को अपनी ओर करने का मौका मिलता। हमारे देश के बहादुर रानी दुर्गावती, छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह आदि ने देश की सेवा में बलिदान दिया है। सांसद देवेंद्र प्रताप ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, देश आत्मनिर्भर की ओर आगे बढ़ रहा है। देश के विकास में सभी अपना सहयोग करें।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि, जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बिलाईगढ़ क्षेत्र में किया गया है। भगवान बिरसा मुंडा ने कम समय में अंग्रेजों से लड़कर अपनी पहचान बनाई। कोई भी कम समय में अपने काम से अपनी पहचान बना सकता है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और आदिवासियों के आराध्य देव का जयघोष करते हुए सभी को जय सेवा, जय बूढादेव का अभिवादन किया।
अतिथियों और प्रतिभागियों का सम्मान
अतिथियों के माथे में तिलक, सिर में पगड़ी बांधकर और आदिवासी कलाकृति भेंटकर सम्मान किया गया। इसी प्रकार सभी सांस्कृतिक दल के नाम पर प्रशस्ति पत्र और सभी छात्र छात्राओं को उनके नाम से व्यक्तिगत प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने शिशुओं को कराया अन्न प्रासन्न
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में शिशुओं को अन्न प्रासन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के तहत पुरस्कार वितरण किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण
वन विभाग की ओर से हाईस्कूल बोड़ा के परिसर में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, अतिथि कमल सिदार, भुवन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू यादव ने एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
जनजातीय गौरव दिवस पर्व के कार्यक्रम में बोड़ा स्कूल की नन्ही बालिकाओं, स्वामी आत्मानंद स्कूल पवनी, शासकीय हाईस्कूल बेलटिकरी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग से संचालित भटगांव छात्रावास की प्री मैट्रिक बालिकाओं, बिलाईगढ़ की 3 संस्था कस्तूरबा गाँधी छात्रावास की बालिकाओं, शहीद वीर नारायण सिंह कालेज के छात्र छात्राओं और कन्या हाईस्कूल की बालिकाओं ने आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ महतारी, तीजा, भोजली आदि पारंपरिक गीतों पर नृत्य के साथ बहुत सुंदर भाव भंगिमा के साथ प्रस्तुति दी।
अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से वाद्य यंत्र क्रय के लिए संजय सोरेंग और साथी को दस हजार रूपये का प्रतीक चेक दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदिवासी बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल प्रदान किया। साथ ही क़ृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को सरसों बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। पंचायत विभाग की ओर से पीएम आवास ग्रामीण के तहत 7 हितग्राही को पीएम आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 बुजुर्गो को आयुष्मान वय वंदना कार्ड और श्रम विभाग द्वारा 3 हितग्राही को श्रम कार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह, आदिवासी समाज से कमल सिदार, तेजराम सिदार, सहदेव सिदार, संजय सोरेंग, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, सदस्य शिवकुमारी साहू, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू यादव, हरिदास भारद्वाज, सत्ताधारी दल के उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही, जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, वेदराम जांगड़े, भुवन मिश्रा, विलास सारथी, संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारीगण
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, संचालनालय आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर की अधिकारी पार्वती जगत, उप संचालक क़ृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीएमएचो डॉ एफ आर निराला, जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, मत्स्य अधिकारी एन पी ओगरे, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ बी के खरे, पीएमजीएसवाय के एसडीओ गनपत साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वृजेंद्र ठाकुर, बीईओ सत्यनारायण साहू, सीईओ जनपद पंचायत प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे के नेतृत्व में आयोजक विभाग के बिलाईगढ़ ब्लॉक के छात्रावास अधीक्षक सहित जिला मुख्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।



You must be logged in to post a comment.