शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सारंगढ़ के समीप धान उपार्जन केंद्र छिंद में खरीफ वर्ष के धान खरीदी कार्य का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, किसानों और अतिथियों ने इलेक्ट्रानिक बाँट मशीन का अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर किया। इस दौरान किसान विषम्भर दास महंत, गनपत साहू, रामचरण साहू ने धान का तौल कराया।

किसानों में धान खरीदी के दौरान बहुत ही ख़ुशी और उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर विषम्भर दास महंत, गनपत साहू, रामचरण साहू आदि किसानों का तिलक लगाकर और शाल, श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। कलेक्टर ने सहकारिता अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई किसान अपना पूरा धान बिक्री करता है, उसके बाद उसके रकबा का समर्पण कराएं। इस दौरान खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण नायक, भरत जाटवर, आकाश भारद्वाज और अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

सारंगढ़ और बिलाईगढ़ क्षेत्र में किया गया धान खरीदी का शुभारंभ
सारंगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति कनकबीरा, कपरतुंगा, नौरंगपुर, कोसीर छोटे, दानसरा, मल्दा ब, अमझर के धान खरीदी केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारीयों द्वारा किसानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन का पूजन अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक शमशेर सिंह और गणमान्य नागरिक रामकुमार थूरिया उपस्थित थे। इसी प्रकार खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे की उपस्थिति में बिलाईगढ़ ब्लॉक के उपार्जन केंद्र धनसीर में धान खरीदी प्रारम्भ किया गया। अधिकारियों ने इस दौरान किसानों का सम्मान किया गया।

पवनी में विधि विधान से किया गया धान खरीदी का शुभारंभ
नगर पंचायत पवनी के धान खरीदी केंद्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष लोकनाथ साहू, नगर पंचायत पवनी के उपाध्यक्ष नंदू साहू, हेतराम साहू, हरिशंकर साहू, पार्षद करन साहू, नंदलाल साहू, अरुण साहू, पार्षद प्रतिनिधि पिंटू साहू, किसान में रामजी साहू, भोला साहू, राधे साहू, टुकेश्वर साहू, कोमल साहू समेत अन्य किसान मौजूद रहे।



You must be logged in to post a comment.