तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज ने किया बरमकेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण, मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में बीएलओ के सहयोग की अपील..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से तहसीलदार बरमकेला पुष्पेंद्र कुमार राज द्वारा ग्रामीण एवं नगर पंचायत बरमकेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत बरमकेला संस्कृतिक भवन में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों का तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची अद्यतन की प्रगति, गणना पत्रक वितरण तथा मतदाताओं से मिलकर जानकारी संकलन की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद तहसीलदार ने रिसोरा, लिंजीर, कंठीपाली, लेंध्रा, धूमाभांठा सहित अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचकर विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।

तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर घर-घर संपर्क करें, मतदाताओं को दो प्रतियों में होम-टू-होम एन्यूमेरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) प्रदान करें तथा आवश्यक विवरण प्राप्त कर सही ढंग से दर्ज करें। नए एवं भावी मतदाताओं को फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। अभी तक सारंगढ़ विधानसभा का 19778 कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। गणना पत्रक की एक प्रति मतदाता के पास रहेगी और दूसरी प्रति बीएलओ सुरक्षित रखेंगे, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विसंगति को आसानी से सुधारा जा सके। इस विशेष पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान मतदाता सूची वर्ष 2025 के साथ-साथ वर्ष 2003 में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के रिकॉर्ड का भी मिलान और सत्यापन किया जा रहा है। सभी मतदाता अपने विवरण की जांच मतदाता सेवा पोर्टल वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन voters.eci.gov.in पर जाकर स्वयं भी कर सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन गणना पत्रक भरकर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। तहसीलदार ने आम जनता से भी अपील की कि वे बीएलओ का सहयोग करें और अपने विवरण सही-सही उपलब्ध कराएं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

Scroll to Top