पुसौर के छपोरा में 33/11 के.वी. उपकेंद्र का मंत्री ओपी चौधरी ने किया शिलान्यास, बिजली संबंधी समस्या से 39 गांव के उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत..

शेयर करें...

रायगढ़// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप आम जनों की सुविधाओं के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सड़क, विद्युत सहित अधोसंरचना विकास के कार्य सतत रुप से जारी है। इसी क्रम में 12 नवम्बर को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी ने ग्राम छपोरा में 3.15 एमवी, क्षमता वाले 33/11 के.वी. उपकेंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस परियोजना पर 277 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपकेंद्र पुसौर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उपकेंद्र के निर्माण से पुसौर क्षेत्र के 39 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति में स्थायित्व और गुणवत्ता आएगी। वर्तमान में इन ग्रामों की बिजली सप्लाई पुसौर एवं झलमला उपकेंद्रों से होती है, जिससे लंबी दूरी और अधिक लोड के कारण रबी सीजन में वोल्टेज की समस्या तथा बार-बार फाल्ट की स्थिति उत्पन्न होती थी। उन्होंने कहा कि यह उपकेंद्र ग्रामीण अंचल के किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मनीष तनेजा ने बताया कि इस उपकेंद्र से सीधे तौर पर 17 ग्रामों को लाभ प्राप्त होगा, जिनमें छपोरा, ठेंगापाली, कांदागढ़, महलोई, लोहाखान, बोदाझरिया, नेतनागर, झिलगीटार एवं देवलसुरा सहित अन्य गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य वित्त मंत्री चौधरी के विशेष प्रयासों से स्वीकृत हुआ है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में अपार हर्ष है।

शिलान्यास कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता गुंजन शर्मा, एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता नरेंद्र नायक, सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, ग्राम सरपंच धनेश्वर प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Scroll to Top