बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान से भरा वाहन को पकड़कर थाने में किया सुपुर्द, माधोपाली में 80 क्विंटल एवं 67.60 क्विंटल अवैध धान पकड़ाया..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में बरमकेला क्षेत्र के बिरनिपाली चेक पोस्ट में सयुंक्त जाँच दल राजस्व अधिकारी तहसीलदार बरमकेला पुष्पेन्द्र राज और मोहन लाल साहू एवं मंडी सचिव रमेश गुप्ता, अन्य कर्मचारी जगदीश नंदे, नंदकिशोर सोनी की टीम ने 120.80 क्विंटल धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर डोंगरीपाली थाना में सुपुर्द किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी तरह मंडी जांच दल द्वारा सारंगढ़ मंडी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंडी के पंजीकृत व्यापारी शंकर ट्रेडर्स माधोपाली के गोदाम परिसर में धान 200 बोरी 80 क्विंटल एव तारा ट्रेडर्स केदार के दुकान परिसर में धान 169 बोरी 67.60 क्विंटल अवैध होने के कारण मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया है। जांच दल में सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव , उपनिरीक्षक प्रीति तिर्की अंजू दिनकर एवं डी के साहू, जगदीश बरेठ शामिल रहे।

Scroll to Top