मुंगेली पुलिस की बड़ी सफलता: साइकिल चोर गिरफ्तार, 10 साइकिल बरामद..

शेयर करें...

मुंगेली// शहर में लगातार हो रही साइकिल चोरी की घटनाओं पर आखिरकार मुंगेली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी धनकुमार बांधड़े को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई कुल 10 साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, चोरहा बुंदेली निवासी जयचंद सिंह ने 9 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 नवंबर की सुबह इलाज कराने जिला अस्पताल गए थे, जहां उनकी रेंजर साइकिल चोरी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में बढ़ रही छोटी-छोटी चोरियों पर विशेष निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने शहरभर में मुखबिर लगाए और संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सूचना मिली कि ग्राम लालाकापा में एक व्यक्ति साइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनकुमार उर्फ धन्नु बांधड़े को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ जिला अस्पताल से साइकिल चोरी करना कबूल किया, बल्कि शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 10 साइकिलें चुराने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी से 6 रेंजर साइकिल और 4 अन्य साइकिलें, कुल कीमत करीब 23,500 रुपये, बरामद कीं। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस की अपील

जिनकी साइकिल चोरी हुई है, वे अपने साइकिल के बिल के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर पहचान कर सकते हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और घर या दुकान में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि ईश्वर राजपूत, आरक्षक अजय चंद्राकर, विकास ठाकुर और योगेश यादव की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top