एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई : 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार गिरफ्तार, मचा हड़कंप..

शेयर करें...

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ फौती दर्ज करने के एवज में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।

Join WhatsApp Group Click Here

शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पकड़ा गया अधिकारी

इस कार्रवाई के संबंध में एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी मां के नाम पर दर्ज 21 एकड़ कृषि भूमि की फौती दर्ज कर नामांतरण करने के लिए नायब तहसीलदार ने उससे 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। एसीबी ने शिकायत की गुप्त रूप से सत्यापन किया, जिसमें भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाकर शिकायतकर्ता को पहली किश्त के रूप में 50,000 रुपये देने निर्देशित किया।

कॉफी हाउस में हुई कार्रवाई

सोमवार को शिकायतकर्ता पूर्व निर्धारित योजना के तहत एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस पहुंचा और नायब तहसीलदार को 50,000 रुपये दिए। जैसे ही रिश्वत की रकम अधिकारी ने अपने कब्जे में ली, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने आरोपी से रुपये बरामद कर लिए और मौके पर ही आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Scroll to Top