ट्रैक्टर पलटने से भटली के युवक की मौत, दशगात्र भोज का पत्तल खाली कर लौटते वक्त हुई दर्दनाक दुर्घटना, गांव में मातम..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील के भटली गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 35 वर्षीय नरेंद्र भोई की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार भटली निवासी नंदलाल सिदार के घर दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भोजन के पत्तल, कचरा और बचा हुआ खाना ट्रैक्टर में लोड कर खाली करने भेजा गया। इसी काम के लिए नरेंद्र ट्रैक्टर चला रहा था। पत्तल खाली कर लौटते समय चंदन तालाब के पास मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर सड़क से खेत में उतर गया। खेत सड़क से बहुत गड्ढा होने की वजह से ट्रैक्टर जोरदार आवाज के साथ पलट गया।

हादसा इतना गंभीर था कि ट्रैक्टर का मुंडी सीधा नरेंद्र के ऊपर पलटा। भारी वजन की वजह से वह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण शोर सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक नरेंद्र की सांसें थम चुकी थीं।

सूचना मिलते ही सरिया थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच की, मार्ग पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भटली सरपंच प्रतिनिधि सतीश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मूल रूप से पकड़ीडीपा का रहने वाला था। वह पिछले 6 से 7 सालों से ससुराल भटली में रह रहा था और गांव के लोगों से अच्छे संबंध रखता था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को तोड़ दिया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

गांव के लोग कह रहे हैं कि दशगात्र के दिन ऐसा हादसा होना बेहद दुखद है। सभी ने नरेंद्र के परिवार को ढांढस बंधाया है और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

Scroll to Top