सरसीवा के 2 हॉस्टल में रात 10 बजे अचानक पहुंचे कलेक्टर, अधीक्षक और चौकीदार मिले अनुपस्थित, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी, मचा हड़कंप..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसीलदार आयुष तिवारी के साथ रविवार रात 10 बजे जिले के सरसीवा स्थित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से मुलाक़ात कर हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी व्यवस्था का जायजा लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

छात्रावास में आश्रम अधीक्षक और चौकीदार के अनुपस्थित मिलने पर कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। डॉ कन्नौजे ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों से पढ़ाई, खाने और अन्य व्यवस्था के संबंध जानकारी लिया। बच्चों ने बताया की खाने के लिए थाली की कमी है। कलेक्टर ने जाँच अधिकारी को सभी का जांचकर बिंदुवार प्रतिवेदन एवं कमी दूर करने के बाद की फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि अधीक्षक प्री मैट्रिक अनु जाति बालक छात्रावास सरसीवा भूषण रॉय है। वहीं पोस्ट मेट्रिक के अधीक्षक नरेंद्र कुमार साहू है। कलेक्टर के रात में निरीक्षण करने से अधिकरी कर्मचारी में हड़कंप मचा है।

Scroll to Top