मेला घूमने गई युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 12 घंटे में किया चारों आरोपी को गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़// लैलूंगा थाना क्षेत्र में मेला देखने गई एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। 7 नवंबर को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी।

Join WhatsApp Group Click Here

किशोरी ने बताया कि 6 नवंबर की रात वह अपने परिचित युवक के साथ पहाड़लुड़ेग मेला गई थी। रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने उसके साथ आए युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद एक आरोपी युवक को जबरन दूर ले गया और बाकी तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सीधे लैलूंगा पहुंचे। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा, घरघोड़ा और कापू पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने तेजी से काम करते हुए मात्र 12 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। चारों को थाना लैलूंगा के अपराध क्रमांक 292/2025 में दर्ज धारा 70(2), 61(2)(क), 115(2) बी.एन.एस. के तहत रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • गुरूचरण प्रजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी तोलगे
  • रमेश भोय, उम्र 22 वर्ष, निवासी नहरकेला
  • संजय कुमार उर्फ संजु सिदार, उम्र 19 वर्ष, निवासी तोलगे
  • विकास भगत, उम्र 19 वर्ष, निवासी नारायणपुर लैलूंगा (सहयोगी)

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Scroll to Top