स्व. नंदकुमार पटेल की जन्म जयंती पर सेवा कार्यों से दी गई श्रद्धांजलि, अनाथाल, आश्रमों और हॉस्पिटल में हुआ भंडारा और फल वितरण..

शेयर करें...

रायगढ़// प्रदेश के लोकप्रिय और जनप्रिय नेता स्व. नंदकुमार पटेल की जन्म जयंती पर आज रायगढ़ में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवा के भाव को केंद्र में रखते हुए कई स्थानों पर भंडारा और फल वितरण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ के अनाथालय में घनश्याम पटेल और मनोज पटेल (डोंगीतराई) के सौजन्य से भंडारा आयोजित किया गया, वहीं बालमगोड़ा के कन्हैया पटेल के सौजन्य से कुष्ठ आश्रम और वृद्धाश्रम में भोजन वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर में मरीजों को फल वितरण कर स्व. पटेल की स्मृति को नमन किया गया।

कार्यक्रम में खरसिया विधायक व नंदकुमार पटेल के सुपुत्र उमेश पटेल, विक्की आहूजा, राकेश पांडे और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने नंदकुमार पटेल के आदर्शों और जनसेवा की भावना को याद किया और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने का संकल्प लिया।

स्व. नंदकुमार पटेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश की राजनीति के सजग प्रहरी रहे। वे हमेशा जनहित को सर्वोपरि मानते थे और राजनीति को सेवा का माध्यम मानते थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई अहम पहल कीं। उनकी सादगी, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।

जयंती के मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्व. पटेल का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और उनकी सेवा भावना को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

Scroll to Top