शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// भारतीय जनता पार्टी मंडल सरिया में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को लेकर नगर पंचायत सरिया प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई।

बैठक में मनीष गांधी (SIR रायगढ़ विधानसभा प्रभारी), जवाहर नायक (पूर्व विधायक), शशिकांत शर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष जुटमिल), पवन अग्रवाल (जिला मंत्री रायगढ़), पवन शर्मा (जिला मंत्री रायगढ़), रत्थू लाल गुप्ता (पूर्व जिला मंत्री रायगढ़) और विकास केडिया (जिला महामंत्री रायगढ़) ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष सरिया प्रदीप सतपथी ने दिया।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और बीएलए सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रत्येक बूथ में बीएलओ के साथ समन्वय कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया जाए ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रदेशभर में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस दौरान बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और गणना पत्रक भरवाने के साथ-साथ नए एवं भावी मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर नाम जोड़ने का कार्य भी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री महेश बारीक और नारायण प्रधान के साथ परदेशी प्रधान, गोविंद राम अग्रवाल, सोमप्रकाश पाणिग्राही, लिंगेश्वर भोय, मुरारी नायक, सीताराम प्रधान, नवीन प्रधान, अजय पटेल, सुकलाल चौहान, सुरेश पटेल, नरेश पटेल, आनंद सा, राधाकांत देहरी, गौरीशंकर विश्वाल, नित्यानंद बारीक सहित नगर पंचायत के पार्षद, सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ लेवल एजेंट और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के साथ SIR प्रक्रिया को पूरी निष्ठा से पूरा करेगा, ताकि आगामी चुनाव में हर पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज रहे।



You must be logged in to post a comment.