बड़ी संख्या में आये बोलिदारों को दी गई रेत खदान नीलामी की ट्रेनिंग..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में महानदी के तटीय क्षेत्र के आसपास स्थित 5 रेत खदानों जसपुर व दहिदा, बरगांव, मिरचिद (अ), मिरचिद (ब) के 4.99 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र का उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाएगा। खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के नेतृत्व में ई नीलामी के संबंध में बड़ी संख्या में आये बोलीदारों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सारंगढ़ में 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Join WhatsApp Group Click Here

रेत उत्खनन पट्टा आबंटन के लिए 7 से 13 नवंबर तक होगी ई-नीलामी

कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के अंतर्गत इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) के माध्यम से उत्खननपट्टा आबंटन हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों से इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली, 7 नवंबर से 13 नवंबर 2025 (07 दिवस) तक निविदा जमा की जाएगी। बोलियां केवल आनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।

ईनीलामी में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ईनीलामी में शामिल होने वालों के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, पेनकार्ड, निवास पत्र, पॉवर ऑफ़ अटॉरनी (फर्म, कम्पनी) जीएसटी (फर्म, कम्पनी) पेन कार्ड, खनिज बकाया के संबंध में शपथ पत्र, नो ड्यूज शपथ पत्र, कैंसिल चेक, डिजिटल सिग्नेचर, मोबाईल नंबर, ईमेल, बैंक खाता विवरण शामिल है।

Scroll to Top