शेयर करें...
मुंगेली// कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले एवं विकासखंडवार सूर्य घर योजना की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप धीमी प्रगति पर गहरी नाराज़गी जताई।
उन्होंने सूर्य घर योजना में धीमी प्रगति पर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता नंदराम भगत सहित मुंगेली ग्रामीण ए. ई. कामता प्रसाद बंजारे, ए.ई. लोरमी लव सिंह माथुर, जे.ई. ग्रामीण दिव्या यादव और जे.ई. टेमरी उमेन्द्र कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उनकी आगामी वेतन राशि रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना आम जनता को सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पात्र परिवार तक लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सप्ताह भर के भीतर लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
सोलर पैनल इंस्टाल नहीं करने पर वेंडर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत हितग्राही पूर्णिमा तिवारी के सोलर पैनल इंस्टाल नहीं करने पर वेंडर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुंगेली निवासी पूर्णिमा तिवारी ने पीएम सूर्य घर योजनांतर्गत सोलर पैनल लगवाने हेतु जीडीए इंटरप्राइजेस भाटागॉव रायपुर के एजेंट राहुल दुबे को एडवांस राशि एवं बैंक लोन के माध्यम से कुल 03 लाख 29 हजार रूप्ए की राशि का भुगतान किया था, परंतु उक्त कम्पनी के द्वारा आज पर्यन्त तक सोलर पैनल स्थापित नहीं किया गया। हितग्राही पूर्णिमा ने जनदर्शन में शिकायत दर्ज की, जिस पर कलेक्टर कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वेंडर पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।



