बरमकेला ब्लॉक के सभी छात्रावास में किया गया स्वास्थ्य चेकअप, डॉक्टरों ने छात्रावासों के सभी छात्र-छात्राओं को दिया स्वास्थ्य सुझाव..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर गुरुनानक जयंती के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के सभी स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने ब्लॉक के सभी बालक एवं बालिका हॉस्टल में पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण और हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

नवंबर माह में सर्दी की शुरआत हो जाता है, जिसके कारण मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी आदि की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क होकर गहन जांच किया गया। इसी कड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बरमकेला, सरिया, लेन्धरा, डोंगरीपाली, बिरनीपाली, बोंन्दा, झनकपुर, बड़े नावापारा, झाल सहित बालक एवं कन्या छात्रावासों के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बच्चों के लक्षणों के आधार पर तुरंत दवा वितरण भी किया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि नवंबर का महीना शुरू होते ही मौसम में तेजी से बदलाव होने लगता है, तापमान गिरने और उसके हिसाब से अपने को नहीं ढालने की वजह से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आने लगते है। इस कारण मौसम में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए सभी बच्चों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, गर्म और ताजा भोजन करने तथा पीने के पानी को छानकर या उबालकर सेवन करने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की यह पहल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में सराहना का विषय बनी हुई है। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह की सावधानी बरतने और जागरूकता फैलाने की अपील की है, जिससे मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके।

Scroll to Top