शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// रजत जयंती राज्योत्सव पर्व के दौरान कलेक्टर डाॅ संजय कन्नौजे ने सोमवार की संध्या को कलेक्टोरेट परिसर में लोक सेवा केन्द्र, आधार सेवा केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सूचना प्रौद्योगिक विभाग के जिला अधिकारी (ईडीएम) गंगाधर विश्वकर्मा, आधार आपरेटर, अशोक देवांगन, बजरंग महंत आदि उपस्थित थे।
इन दोनों सेवा केन्द्र के खुल जाने से किसी काम से कलेक्टोरेट आने वाले जिले के निवासियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। सारंगढ़ के कई स्थानों में आधार केन्द्र हैं, लेकिन कलेक्टोरेट में खुलने से सुविधा में और भी बढ़ोत्तरी हुई है।
आधार सेवा केंद्र के कार्य
आधार से संबंधित सभी सेवाओं के लिए एक समर्पित केंद्र है, आधार सेवा केंद्र में नामांकन, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक अपडेट जैसी सेवाएं हैं। इसमें आधार नामांकन, सभी आयु वर्ग के लिए नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना, डेमोग्राफिक डेटा अपडेट, नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी अपडेट करना, बायोमेट्रिक डेटा अपडेट फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन को अपडेट करना, दस्तावेज अद्यतन पते और पहचान के प्रमाण के दस्तावेजों को अपडेट करना सहित अन्य सेवाएं आधार ढूंढना और प्रिंट करना और बायोमेट्रिक्स को लॉक, अनलॉक करना जैसी सेवाएं प्रदान करना शामिल है।
लोक सेवा केंद्र के कार्य
लोक सेवा केंद्र एक व्यापक केंद्र है जो कई सरकारी सेवाओं को प्रदान करता है, जिसमें आधार से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं। इस केंद्र में बैंकिंग, बिजली, पानी बिल भुगतान, प्रमाण पत्र जारी करना और ऑनलाइन शिक्षा जैसी विभिन्न सरकारी सेवाओं भी दी जाती है। इसमें सरकारी प्रमाण पत्र, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जारी करना, बैंकिंग और बीमा सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना, ऑनलाइन शिक्षा, ई-कॉमर्स आदि शामिल है।


