शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सोमवार, 3 नवंबर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने तबादले का आदेश जारी किया, जिसमें एक साथ 80 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक को जिले के विभिन्न थानों और शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने या चौकी में पदस्थ थे, जिनकी तैनाती अवधि डेढ़ साल से अधिक हो चुकी थी।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी तबादला किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कदम पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और कार्यकुशलता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
देखें तबादला सूची



पुलिस विभाग में हुआ यह फेरबदल जिले के भीतर की सबसे बड़ी स्थानांतरण कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन में और मजबूती आने की उम्मीद है।




You must be logged in to post a comment.