शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर के भामाशाह भवन में सम्पन्न प्रांतीय निर्वाचन में रविन्द्र राठौर को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ, जिसमें प्रदेशभर से ब्लॉक और जिला अध्यक्षों सहित फेडरेशन के संस्थापक सदस्य मतदान के लिए उपस्थित हुए। कुल 186 मतदाताओं में से 183 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र राठौर को 116 मत, अजय गुप्ता को 48 मत, और अश्वनी कुर्रे को 19 मत मिले। इस तरह रविन्द्र राठौर ने 68 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
इसके साथ ही देवेंद्र हरमुख उपाध्यक्ष, राजू टंडन सचिव और शेषनाथ पांडेय कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
रविन्द्र राठौर ने जीत के बाद कहा कि, “यह जीत मेरे व्यक्तिगत प्रयासों की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों के विश्वास की जीत है। जिस भरोसे के साथ साथियों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, मैं उसे टूटने नहीं दूंगा। शिक्षकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान और प्रधानमंत्री की गारंटी को पूरा कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि संगठन का यह चुनाव लोकतांत्रिक परंपरा को जिंदा रखने का माध्यम है, इसलिए इसमें हार-जीत का कोई स्थान नहीं। “हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं, और संगठन की मजबूती ही हमारी असली जीत है,” उन्होंने कहा।
चुनाव आयोग के संयोजक मनीष मिश्रा, कौशल अवस्थी, सीडी भट्ट, रणजीत बनर्जी, सुरजीत सिंह चौहान, और सिराज बक्श की देखरेख में मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसके बाद तुरंत मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए और निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
फेडरेशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना ने बताया कि यह प्रदेश का पहला शिक्षक संगठन है, जो हर तीन वर्ष में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कराता है। संगठन के लिए एक स्वतंत्र चुनाव आयोग का गठन किया गया है, जो निष्पक्षता से चुनाव कराता है।
निर्वाचन प्रक्रिया में बिलासपुर संभाग से रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना, एस कुमार सारथी समेत सभी विकासखंड और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। अंत में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



You must be logged in to post a comment.