ब्रेकिंग : डंपर चालक ने साइकल सवार को कुचला, सर का हिस्सा बना कचूमर, सरिया के नदीगांव चौक की घटना..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// सारंगढ़ के सरिया तहसील से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जिसके अनुसार आज सोमवार की शाम 4 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकल सवार व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना नदीगांव चौक की है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है। मृतक के सर और ऊपरी हिस्से का कचूमर बन गया है। ठोकर मारने के बाद चालक कुछ दूर निकल गया और डंपर को बीच सड़क में छोड़कर फरार हो गया है। प्राप्त सूचना पर सरिया पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरमकेला भेज दिया है। उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी जिसके चलते कुछ देर यातायात सुविधा भी बाधित हो गई थी।

मृतक की पहचान पुनीलाल धागड के रूप में की गई है जो सरिया के वार्ड नंबर 11 का निवासी रहने वाला था। घटना सरिया चंद्रपुर मार्ग के नदीगांव चौक की है। घटनास्थल के दोनों छोर पर देसी और विदेशी शराब दुकानें संचालित है। जिसके चलते अमूमन शाम के समय इस सड़क पर भीड़ भाड़ रहता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डंपर वाहन क्रमांक CG13AY0811 ने साइकल सवार व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया। हादसे की वजह चालक की ओवर स्पीड बताई जा रही है।

फिलहाल सरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश सहित मालिक की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Scroll to Top