शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को ग्राम पंचायत लेध्रा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत सारंगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें जनपद पंचायत बरमकेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्ण किए गए पीएम आवासों के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीकात्मक चाबी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भूतनाथ पटेल, ग्राम पंचायत लेध्रा के सरपंच – सचिव, जनपद के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सीईओ अजय कुमार पटेल ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि विकास यात्रा की उपलब्धियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही प्रशासन का उद्देश्य है।
ग्रामवासियों ने इस अवसर पर जनपद प्रशासन का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।


