बरमकेला कॉलेज कांड बना चर्चा का विषय, कॉलेज प्रबंधन कर रही मामला दबाने की कोशिश, 48 घंटे बाद भी पुलिस में शिकायत नहीं, बेटियों की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला के डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय कॉलेज में गुरुवार सुबह हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, एमएससी जियोलॉजी विभाग के 50 वर्षीय प्रोफेसर माधव कुमार भोय द्वारा छात्रा से अनुचित हरकत और किस करने की घटना सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है बल्कि कॉलेज में पढ़ने वाली सैकड़ों बेटियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा ने यह बात अपने साथियों और कॉलेज प्रबंधन को बताई, जिसके बाद पूरे परिसर में आक्रोश फैल गया। इसी बीच छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंचे और गुस्से में आरोपी प्रोफेसर की भी पिटाई कर दी। वहीं कुछ ही घंटी में यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स में चर्चा का विषय बन गया।

48 घंटे बाद भी पुलिस में शिकायत नहीं, चुप्पी पर गंभीर सवाल

फिलहाल इस घटना को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इस चुप्पी ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, छात्रा को लाखों रुपये का ऑफर देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव भी डाला जा रहा है ताकि आरोपी प्रोफेसर की सरेआम किरकिरी न हो।

कॉलेज प्रबंधन की भूमिका पर सवाल

घटना के बाद से आरोपी प्रोफेसर माधव कुमार भोय और कॉलेज प्रिंसिपल दोनों कॉलेज से नदारद हैं। पूरे कैंपस में सन्नाटा पसरा हुआ है और छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की चुप्पी इस पूरे मामले को और संदिग्ध बना रही है।

छात्राओं की सुरक्षा पर उठी चिंता

इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भविष्य में अन्य छात्राओं के लिए भी खतरे का संकेत बन सकता है।

फिलहाल, बरमकेला कॉलेज का यह कांड पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग मांग कर रहे हैं प्रशासन इस मामले पर हस्तक्षेप करते निष्पक्ष जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि बेटियों की सुरक्षा और शासन प्रशासन पर लोगों का विश्वास दोनों कायम रह सके।

Scroll to Top