शेयर करें...
नई दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 27 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. कोरोना वायरस के प्रभाव में देश के आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बात मुख्यमंत्रियों से बात होगी.
प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों से यह बात इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 12 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के चर्चा के बाद उन्होंने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया था. अबकी बार बात होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी क्या कदम उठाएंगे, इसको लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं.
वैसे जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उससे इस बात की आशंका है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन दूसरी ओर देश की खराब होती माली हालत के बीच ऐसा कदम उठाना संभव नहीं नजर आता है. ऐसे में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से चर्चा में क्या सुझाव देते हैं, यह देखने और समझने वाली बात होगी.
Owner/Publisher/Editor