शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने 97,240 रुपये नगद और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चंदाई में एक अर्धनिर्मित मकान के पास कुछ लोग 52 पत्तियों से काटपत्ती जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी और सभी जुआरियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम
- शैलेश यादव, पिता चंद्रिका यादव, निवासी बावाकुटी, सारंगढ़
- अलताश खान, पिता रसीद खान, निवासी डीपरापारा, सारंगढ़
- राहुल खुटे, पिता दिनानाथ खुटे, निवासी चंदाई, थाना सारंगढ़
- पितांबर पटेल, पिता नंदराम पटेल, निवासी खुडुभांठा
- आशिफ खान, पिता हामित खान, निवासी डीपरापारा, सारंगढ़
- दिलीप खुटे, पिता नंदराम खुटे, निवासी खुडुभांठा
- कमलेश मनहर, पिता स्वर्गीय रामगिलास मनहर, निवासी झरियापारा, सारंगढ
- संजय जायसवाल, पिता चंद्रिका जायसवाल, निवासी झरियापारा, सारंगढ़
- जीवन साहू, पिता लक्ष्मी साहू, निवासी भेड़वन
- मुरलीधर खुटे, पिता दयाराम खुटे, निवासी डौकीजोर, थाना कोसीर
- भीष्मदेव मनहर, पिता स्वर्गीय हुलास मनहर, निवासी रानीसागर, सारंगढ़
- अनुप भारद्वाज, पिता धनाउ भारद्वाज, निवासी चंदाई, थाना सारंगढ़
सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 574/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, सहायक उपनिरीक्षक अंजान सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक सत्येंद्र बंजारे, विक्रम सिंह सिदार, योगेश कुर्रे, गौरीशंकर भारद्वाज, महिला आरक्षक फुलटोरी और समस्त पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।


 
		 
		 
		 
		

