मुंगेली पुलिस की बड़ी कामयाबी : नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी पुणे से गिरफ्तार..

शेयर करें...

मुंगेली// सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशीष वर्मा पिता चैनदास वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी नवागांव (चीनू), थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के रूप में हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के मुताबिक, 25 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 428/2025 दर्ज करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(B) और बीएनएस की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पीड़िता का बयान महिला अधिकारी से दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी तस्वीरें वायरल कीं। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने केस में पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 समेत बीएनएस की धाराएं 64(च)(झ)(ड) भी जोड़ीं।

तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी का पता लगाकर उसे पुणे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को 28 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह ठाकुर, रवि जांगड़े, नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक विकास ठाकुर, रवि श्रीवास और महिला आरक्षक वृंदा पंद्राम की अहम भूमिका रही

Scroll to Top