शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बोईरडीह में बाजार चौक से देवगांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को रोजाना आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से हर दिन स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं, लेकिन सड़क की खराब हालत के कारण कई बार बच्चे फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। बरसात के बाद से यह सड़क और भी जर्जर हो गई है, जिससे वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को मौखिक रूप से जानकारी दी गई, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मरम्मत कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क दुरुस्त करने की मांग की है ताकि रोजमर्रा की परेशानी से राहत मिल सके।



You must be logged in to post a comment.