शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने तौसीर गांव में बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में विभाग ने भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में 25 अक्टूबर को की गई। बरमकेला आबकारी उपनिरीक्षक रामेश्वर राठिया के नेतृत्व में टीम ने ग्राम पंचायत तौसीर में छापा मारा।
मकान की तलाशी के दौरान आरोपी लोकेश चौहान पिता रामदास चौहान के घर से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 75 पाउच मिले, जिनमें प्रत्येक में 200 मिलीलीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी। आरोपी अपने घर में शराब का अवैध भंडारण कर बिक्री कर रहा था।
विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
इस अभियान में उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया (बरमकेला), उप निरीक्षक लोकनाथ साहू (सरिया), मुख्य आरक्षक राजेंद्र, आरक्षक मुकुंदराम चौहान, ढोल नारायण चौहान और सुरक्षा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब बनाने या बेचने वालों की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि इस खतरनाक कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।




You must be logged in to post a comment.