शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // नेशनल हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री और भंडारण में लिप्त चार लोगों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने कुल 30 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब के साथ 8 लीटर महुआ शराब जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीशा पांडेय व एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली की टीम ने रविवार और सोमवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
पहली कार्रवाई ग्राम जिल्दी में हुई, जहां चंद्रीका टंडन के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी गांव में दूसरी कार्रवाई में छतराम कुर्रे से 2 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
तीसरी बड़ी कार्रवाई ग्राम गुड़ेली के पटेल ढाबा में हुई, जहां ढाबा संचालक भोजराम पटेल के पास से 26 लीटर 73 एमएल देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
चौथी कार्रवाई हरदी गांव के साझा चूल्हा ढाबा में की गई, जहां संचालक गुरु प्रकाश कुर्रे के पास से करीब 4 लीटर शराब और एक सफेद स्कूटी (क्रमांक CG-13AN-7898) जब्त की गई।
इन चारों मामलों में कुल 30 लीटर से अधिक शराब और करीब 57 हजार रुपये मूल्य की स्कूटी जप्त की गई है। सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में थाना प्रभारी कामिल हक, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, धनेश्वर उरांव, महेंद्र मरको, आरक्षक सुरेंद्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, पुरुषोत्तम राठौर, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, फूलटोरी कुर्रे और पूरी टीम की अहम भूमिका रही


