साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और सुरक्षित यातायात के लिए पुसौर पुलिस की जागरूकता रैली..

शेयर करें...

रायगढ़// पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में ग्राम टपरदा में साइबर जागरूकता, नशा मुक्ति और सुरक्षित यातायात पर आधारित विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव एवं एएसआई उमाशंकर विश्वाल ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बदलते समय में साइबर अपराधों का तरीका भी अत्याधुनिक होता जा रहा है, ऐसे में अजनबी लिंक, ओटीपी, बैंक कॉल या सोशल मीडिया पर साझा की गई निजी जानकारी का दुरुपयोग कर ठगी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर क्लिक न करने की अपील की।

नशा मुक्ति पर संदेश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ परिवार और समाज को भी खोखला कर देता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति में वाहन चलाने और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर ग्राम टपरदा के सरपंच दिनेश जांगड़े के साथ मिलकर पुसौर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति और साइबर अपराध रोकथाम के संदेशों के साथ एक विशेष जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, एएसआई उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में साइबर सुरक्षा, नशामुक्त जीवन और यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।

Scroll to Top