शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// राजधानी 24 न्यूज द्वारा “सूरजगढ़ पुलिया की जर्जर हालत” पर प्रकाशित खबर का बड़ा असर अब देखने को मिला है। खबर सामने आने के बाद विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिया और सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। खबर प्रकाशित होने के महज़ 24 घंटे के भीतर ही संबंधित विभाग ने भारत इंटरप्राइजेज ठेका कंपनी को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए।

दरअसल, महानदी पर स्थित सूरजगढ़ पुलिया की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। जगह-जगह गड्ढे और उभरे हुए सरिए राहगीरों के लिए खतरा बन गए थे। राजधानी 24 न्यूज ने इस गंभीर लापरवाही को उजागर करते हुए विभाग की अनदेखी पर सवाल उठाया था। खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान शुरू किया।
भारत इंटरप्राइजेज के जीएम साव ने जानकारी दी कि शुक्रवार से ही पुलिया की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साइट पर वे स्वयं मौजूद हैं और पीडब्ल्यूडी विभाग के तकनीशियन नितिन मिश्रा के साथ मिलकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। कंपनी ने एक सप्ताह के भीतर सभी गड्ढों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।
जीएम साव ने जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मरम्मत की जा चुकी है, वहां की सतह को पूरी तरह सूखने में कुछ समय लगता है, इसलिए वाहन चालक सावधानीपूर्वक चलें ताकि कर्मचारियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
स्थानीय लोगों ने राजधानी 24 न्यूज की रिपोर्टिंग की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की ताकत से वर्षों से लटकी समस्या अब हल होती दिख रही है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह मीडिया जनहित की समस्याओं को उठाती रही, तो विकास कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक तंत्र भी जवाबदेह बनेगा।
अब उम्मीद है कि सूरजगढ़ पुलिया की मरम्मत जल्द पूरी होगी और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी।



You must be logged in to post a comment.