शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम विश्वासपुर स्थित राधामाधव मंदिर में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पं. गहलु महाराज ने विधिवत मंत्रोचारण कर मंदिर परिसर में स्थित भव्य गोवर्धन पर्वत प्रतिमा के समक्ष मुख्य यजमान रघुनाथ पटेल व उनकी पत्नी के कर कमलों से पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद आरती और परिक्रमा कर भगवान श्री गिरिराज गोवर्धन जी का आशीर्वाद प्राप्त लिया। जिसके बाद भोग प्रसाद अर्पित कर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया सभी आगंतुकों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
गोवर्धन पूजा का महत्व
यह दिन उस दिव्य घटना की स्मृति में मनाया जाता है जब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों को इन्द्र देव के प्रकोप से बचाया था। भगवान श्री कृष्ण ने एक तरफ अपनी अंगुली से गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों की रक्षा की तो वहीं दूसरी ओर इंद्रदेव का अहंकार नष्ट किया।
इस मौके पर श्री राधामाधव आश्रम समिति के मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल ने कहा कि यह पूजा योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण द्वारा इंद्र का अहंकार तोड़ने की कथा से जुड़ी है, इस दिन विशेष रूप से गौ माताओं, पर्वत और अन्न की पूजा का महत्व है। गुरु नरसिंह दास महाराज के मार्गदर्शन में श्री श्री राधामाधव आश्रम समिति अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करती रहती है।
इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में हरिनाम संकीर्तन प्रेमी श्रद्धालु भक्तजन मातृशक्ति एवं बंधुओं की उपस्थिति रही।


