शेयर करें...
मुंगेली// दीपावली के मौके पर जिले में जुआ खेलने वालों पर मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” चलाकर जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की और 214 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 1 लाख 34 हजार 975 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश की गड्डियां बरामद की गईं।

ऑपरेशन बाज के तहत सख्त कार्रवाई
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में दीपावली पर्व के दौरान असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” चलाया गया। 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई।
पुलिस टीमों ने गांवों और कस्बों में दबिश देकर 52 जगहों पर जुआ खेलते 214 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
सबसे ज्यादा जुआरी कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए
सबसे बड़ी कार्रवाई सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र में हुई, जहां 14 प्रकरणों में 69 जुआरी पकड़े गए और 57,900 रुपये नगद जब्त किए गए। वहीं जरहागांव थाना क्षेत्र में 13 प्रकरणों में 55 जुआरी से 22,410 रुपये, पथरिया थाना में 11 प्रकरणों में 43 जुआरी से 29,010 रुपये, फास्टरपुर थाना में 18 जुआरी से 13,840 रुपये, लोरमी थाना में 17 जुआरी से 5,550 रुपये, सरगांव थाना में 6 जुआरी से 3,180 रुपये, और चिल्फी थाना में 9 जुआरी से 3,085 रुपये बरामद किए गए।
गांव-गांव तक पहुंची पुलिस की टीम
पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में भी कार्रवाई करते हुए कई गांवों में जुआ सट्टा खेलने वालों पर शिकंजा कसा। बरेला, खम्हरिया, सोढ़ार, केशरूवाडीह, धनगांव, कोलिहाडीह, बछेरा, नवागांव घुठेरा, गोइन्द्री, बेलखुरी, पडरियाझाप, और गांधाडीह जैसे गांवों में जुआ सत्रों को धराशायी किया गया।
अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल और डीएसपी एस.आर. घृतलहरे के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रात-दिन लगातार छापेमारी की।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने साफ किया है कि दीपावली या किसी भी त्योहार के बहाने जुआ, सट्टा या अवैध गतिविधियों में शामिल होने वालों पर अब किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
“ऑपरेशन बाज” आगे भी जारी रहेगा और जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसी तरह की निगरानी रखी जाएगी।



You must be logged in to post a comment.