शेयर करें...
रायगढ़// जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत केराखोल राजस्व क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई थी। जांच के बाद वन विभाग ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
वन विभाग के अनुसार, आरोपियों ने जंगली सूअर के शिकार के उद्देश्य से खेत में बिजली का करंट दौड़ता हुआ तार बिछाया था। दुर्भाग्यवश इसी करंट की चपेट में आकर एक जंगली हाथी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग ने तत्काल जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच कर रहा है।
शिकार के लिए बिछाया गया था करंट
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने जंगली सूअर के शिकार के लिए खेत के चारों ओर करंट प्रवाहित तार बिछाए थे। इसी तार की चपेट में आकर हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।
गिरफ्तार आरोपी
भाजपा से जुड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति बसंत राठिया, वीरसिंह माझी और रामनाथ राठिया सभी निवासी केराखोल हैं।


