दीपावली पर खुशियों की जगह छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में छाया मातम..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा-खुरूषलेंगा रोड पर 20 अक्टूबर की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही यामहा R15 बाईक क्रमांक – CG13,D1305 अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत 112 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई और तमनार पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए ऊर्जा नगर स्थित जिंदल फोर्ट अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने सुबह मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान राजकुमार यादव (32 वर्ष), पिता उर्मल यादव, निवासी धौंराभांठा के रूप में हुई है। राजकुमार दीपावली मनाने रायगढ़ अपनी बहन के घर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि पटेल फैब्रिकेशन के पास अज्ञात वाहन को साईड देने चक्कर में अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में राजकुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं और हाथ-पैर भी बुरी तरह टूट गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पोल से टकराने के बाद लगभग 20 मीटर दूर जा गिरी।

राजकुमार की असामयिक मौत से यादव परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि खुरूषलेंगा रोड पर तेज रफ्तार वाहनों और खराब सड़कों के कारण इस तरह की घटनाएँ आम हो चुकी हैं। प्रशासन से लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि आगे ऐसे हादसे न हों।

Scroll to Top