शेयर करें...
मुंगेली// देवरी (संगवा) गांव के दो युवकों को बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों ने गौ तस्करी के झूठे आरोप में सड़क पर रोककर बेरहमी से पीटा। मामला सिटी कोतवाली मुंगेली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता गोपाल कोसले ने बताया कि उसका बेटा संतोष कोसले (18 वर्ष) अपने साथी लालसिंह गर्ग के साथ पिकअप वाहन (CG28 CW 7372) से अर्जुनी बालाघाट भैंस पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े तथाकथित गौ रक्षक सूरज यादव, दिलहरण यादव और उनके साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया। बिना किसी जांच या सबूत के युवकों पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें जातिगत गालियां दीं और बेल्ट-चप्पल से जमकर पीटा।
आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों से 50 हजार रुपये नकद लूट लिए और भैंस के परिवहन पर झूठा नैतिक ठेका जताते हुए उन्हें अपमानित भी किया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सिटी कोतवाली मुंगेली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। गोपाल कोसले ने कहा कि “बजरंग दल के नाम पर कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, कानून हाथ में लेकर निर्दोष ग्रामीणों को पीट रहे हैं। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
ग्रामीणों का कहना है कि बिना सबूत किसी को गौ तस्कर कहना और बीच सड़क पर पिटाई करना सीधे-सीधे कानून की अवहेलना और मानवाधिकार का उल्लंघन है।

यह शिकायत 19 अक्टूबर 2025 को सौंपी गई है, जिसमें सूरज यादव, दिलहरण यादव और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, जातिगत अपशब्द, मारपीट और लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है।



You must be logged in to post a comment.