अपनी पत्नी संग अवैध संबंध का शक, बेटे ने चाकू गोदकर पिता को उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। यहां मजदूर नगर सरोरा में 21 वर्षीय युवक ने अपने 45 वर्षीय पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का नाम दिनेश कुमार सेन है, जबकि मृतक का नाम देव प्रसाद सेन बताया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, यह वारदात शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि मजदूर नगर सरोरा स्थित एक मकान में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर का दृश्य भयावह था, कमरे की दीवारों पर खून के छींटे थे और देव प्रसाद सेन की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।

पत्नी से संबंधों के शक में उठा खौफनाक कदम

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी दिनेश को शक था कि उसके पिता का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी शक के चलते दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार झगड़े हो रहे थे। इसके अलावा, दिनेश ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी, जिसका पिता देव प्रसाद सेन विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर भी घर में अक्सर तनाव और बहसबाजी होती थी।

घर के खर्च को लेकर भी विवाद

परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिता-पुत्र के बीच घर के खर्च को लेकर भी अक्सर विवाद होता था। पिता का कहना था कि बेटा न तो काम पर जाता है और न ही परिवार की जिम्मेदारी निभाता है। शनिवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया।

पीठ और पसली पर चाकू से वार

झगड़े के दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से पिता की पीठ और पसली पर कई वार कर दिए। हमले के बाद देव प्रसाद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने रातभर की तलाश के बाद उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले पर उरला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल बन गया। पड़ोसी परिवारों ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि दिनेश इतना खतरनाक कदम उठा लेगा।

Scroll to Top